चित्तौड़गढ़ के हालात अभी ठीक नहीं है जिला कलक्टर के अनुसार उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आगामी 20 -25 घंटों तक इसी तरह रुक रुक कर तेज एवं मध्यम बारिश होती रहेगी

0
276

Kheta desai passportlogo-newstok-272-150x53(1)KHETA DESAI  BANASKANTHA

चित्तौड़गढ़ के हालात अभी ठीक नहीं है जिला कलक्टर के अनुसार उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आगामी 20 -25 घंटों तक इसी तरह रुक रुक कर तेज एवं मध्यम बारिश होती रहेगी चित्तौड़गढ़ से कई रास्ते इस समय बंद है यहां तक कि कुछ बैंकों में भी  कामकाज नहीं हो पाया कई कॉलोनियों में पानी भर गया है कैलाश कॉलोनी रिद्धि सिद्धि नगर में नाव मंगाई जा रही है कई लोगों को सामुदायिक भवन में हे  ठहराया गया है  भोजन के पैकेट की व्यवस्था उनके लिए नगर परिषद एवं नगर पालिका की ओर से की जा रही है जगह जगह कई वाहन पानी में फंसे हुए हैं एक तरफ से युग कहा जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ में इस समय बाढ़ के हालात बने हुए हैं अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं एवं शहर भर का दौरा कर रहे हैं यदि बारिश जारी रही तो स्थिति बिगड़ सकती है

navi 2images(2)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here