KHETA DESAI BANSKANTHA
-सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के पालडी एम गांव के समीप हुए सडक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई तथा 7 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना गुरुवार सुबह नेशनल हाइवे 65 पर हुई। इनमे से 9 की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि उदयपुर रेफर किये गए 7 लोगों नें से 2 की भी मौत होने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार नासिक से जोधपुर की और जा रही एक ट्रेवल्स की बस सिरोही जिले के पलड़ी एम् के पास ट्रक से टकरा गयी। इससे ट्रक और बस चालक नीचे उतर कर बहस करने लगे। इस दौरान सवारियां भी नीचे उतर गयी।
तभी पीछे से एक ट्रोला आया और उसने सड़क पर खड़ी सवारियों को कुचलते हुए बस और ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, इससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को खबर कर बचाव में जुट गए।
पालड़ी m पुलिस ने दूरभाष पर यह जानकारी दी पर घटना स्थल पर मौजूद लोगो के अनुचार म्रतक और घयल सख्या ज्यादा हो सकती ह
घायल सवारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 9 लोगो की जान चली गयी। 7 जने घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल लोगो को उदयपुर रेफर किया गया है। कलेक्टर और एसपी समेत भी घायलों की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंचे। सूचना मिलने पर पूरा प्रशासनिक अमला सिरोही जिला चिकित्सालय पहुँच गया। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीना और पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह चौहान भी चिकित्सालय पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने घटनास्थल पर जाकर स्थित का जायजा लिया।