एक प्रेस विज्ञप्तिमें सचिन मिश्रा सचिव दाहोद ब्रांच (यातायात) ने बताया की सोमवार दिनांक २१/३/२०१६ को मजदुर संघ के महामंत्री व् एन.एफ.आई.आर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे. पी. माहुरकरने एक आम सभा को दाहोद रेल्वे स्टेशन परिसरमें सम्बोधित किया उन्होंने सातवे वेतन आयोगकी निराशा जनक रिपोर्टके विषयमें बताया और सरकारने हमारी मांगोको नही माना तो ९ जून २०१६ को हड़ताल के लिए महाप्रबंधक को नोटिस दिया जाएगा एव् ११ जुलाई २०१६ से अनिश्चित कालीन रेल हड़ताल होगी
आम सभा को भूतपूर्व सांसद श्रीमति प्रभाबेंन तावियाड ने मजदूर संघ की कार्य शैली की प्रशंसाकी व अस्पताल की स्थिति पर चिंता जताई वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघके अध्यक्ष सरीफखान पठानने जोश भरा वक्तव्य दिया व मंडल मंत्री वी. के. गर्गने रतलाममें किये गए कार्यो के बारे में बताया।
अंत में आभार प्रदर्शन सचिन मिश्राने किया व इस कार्यक्रमको सफल बनाने में दाहोद की सभी ब्रांचोने मेहनत की जिस में वी.के.शर्मा, देवेन्द्र हाड़ा, संजय हुंगरमाँ, अतुल अरुण जोशी, संजय तुगार, प्रदीप प्रजापति आदि थे।