दाहोद वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन ने गुरूवार की शामको दाहोद व पिपलोद शाखा के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ द्वारा रजु सयुक्त गेट मीटिंग का आयोजन स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष रखा गया जिसमे बड़ी संख्या में मेघनगर गोधरा खंड के रेल कामदारो ने भाग लेकर सकारकता का परिचय दिया साथ ही सरकार को ७ वे वेतन आयोग की रिपोर्ट में उल्लेखित विसंगतियो पर अपना विरोध जताया और सरकार को आगाह किया की यदि ट्रेड यूनियन द्वारा मांगी गई मागो के अनुसार वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नही किया गया तो रेल कामगीर आगामी फ़रवरी माह से अनिश्चितकालीन रेल हड़ताल के लिए बाहय होगे
सभा को संबोधित करते हुए मकबूल अहमद खान, हमीरसिह परिहार , देवराज सिह, मनोज शर्मा , हेमनी कुमार वर्मा , जितेंद्र मिश्रा एवं आर के जैन आदि सभ्यो द्वारा पे कमीशन की रिपोर्ट में उल्लेखेत विसंगतियो पर प्रकाश डाला और रेल कामगारों के हितो के विरुद्ध जारी रिपोर्ट के विरोध में रेल हड़ताल करने की प्रतिबधता दोहरायी।