दाहोद शहर के विविध विस्तारोमें से बड़ी संख्यमें महिलाओ ध्वरा गणगौर का जुलुस गया रविवार की शुबहा गणगौर का विषर्जन किया गया
मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात की बोडर पर आये हुए दाहोद में राजस्थानी लोग वडी संख्या में होने से दाहोद में भी गणगौर का त्यौहार वडी ही धूमधाम से बनाया जाता हे इस साल भी गणगौर का त्यौहार बनाया महिलाओ अपने पति की लंबी उमर एवं लड़कियां अपने अछे वर के लिए यह पूजा करती हे गणगौर का त्यौहार होली के बाद १६ दिन तक बनाया जाता हे इस में रोज महिलाए एवं कुंवारी लड़कियां पूजा करती हे यह राजस्थान जयपुर का सबसे बड़ा तयार माना जाता हे इस में शिव जी एवं पार्वती जी की पूजा की जाती हे ऐसे ही शनिवार को दाहोद शहर में गणगौर का जुलुस वडी ही धूम धाम से निकाला गया गोदिरोड , पड़ावरॉड एवं बस स्टेण्ड इसी तरह अलग अलग जगहों से जुलुस बेंड बाजे से निकाला गया रविवार की शुबहा गणगौर का विषर्जन किया गया।
रीटा आर शर्मा ने बताया की हरो साल की तरहा इस साल भी गणगौर वडी ही धूमधाम से बनाया गया एवं रात ८ बज तक इस त्यौहार का जुलुस निकाला गया।